कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 हजार 400 इंजेक्शन बरामद किए है। बरामद नशीले इंजेक्शन की कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम नीरज पारियानी और राजू विश्वकर्मा है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के तार पूरे जिले में फैले हुए थे। नशीले इंजेक्शन के खिलाफ़ 1 महीने में पुलिस की ये 9वी कार्रवाई है। 

अजब एमपी की गजब पुलिसः 181 पर शिकायत करना पड़ा भारी, पुलिस ने वृद्ध महिला की कर दी पिटाई, अस्पताल में भर्ती

जबलपुर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गोपाल बाग के पास एक युवक थैले से भरा नशीला इंजेक्शन लेकर खड़ा हुआ है और उसे बेचने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं कोतवाली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजू विश्वकर्मा उर्फ राकेश बताया।

बीच सड़क पर पिटाई: महिलाओं ने ग्राम सुरक्षा समिति के पूर्व सदस्य को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

आरोपी के पास से पुलिस को बुप्रेनोरेफिन आईपी और ब्युपिन के 100 इंजेक्शन मिलें। राजू को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की गई तो पुलिस को भी यकीन नही हुआ कि जबलपुर में सिर्फ डाक्टरों की अनुमति के मिलने वाले इंजेक्शन का जखीरा रखा हुआ है। राजू की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच और कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी ओमती निवासी नीरज परियानी को गिरफ्तार किया और उसके पास से 7 हजार 300 इंजेक्शन जप्त किए।

जमीन विवाद में सालों ने की जीजा की पिटाई: घर में घुसकर बेदम पीटा, हत्या करने की दी धमकी, बहन ने भाइयों के खिलाफ थाने में की शिकायत

पुलिस को नीरज के गोदाम से 5 कार्टून में पेकविल, 3 कार्टून ब्युपिन, 5 कार्टून में 10 एमएल वाले पेकविल सहित बड़ी सँख्या में इंजेक्शन भी जप्त किए है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 328, 109, 18 सी , 27 बी औषधि प्रशासन के तहत कार्रवाई की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus