कुमार इंदर, जबलपुर। मिशनरी स्कूल की जमीन खरीद फरोख्त मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आज जबलपुर में पूर्व बिशप पीसी सिंह (PC Singh) के बंगले और ऑफिस में रेड मारी है। अचानक ईडी की टीम घर में पहुंचने से पूर्व बिशप पीसी सिंह के परिवार में हड़कंप मच गया। ईडी की टीम ने पूर्व बिशप के राजदार सुरेश जैकब के घर और नागपुर, मुंबई, दिल्ली में भी छापेमारी की है। फिलहाल ईडी की टीम मामले में दस्तावेज खंगाल रही है।

पिछ्ले दो दिन से ईडी कर रही थी रेकी

दरअसल, पिछ्ले दो दिन से ईडी कार्रवाई करने के लिए रेकी कर रही थी। आज ED की टीम पूर्व बिशप पीसी सिंह के बंगले पहुंचे। साथ ही पूर्व बिशप के राजदार सुरेश जैकब के यहां भी छापा मारा। जानकारी मिली है कि टीम ने नागपुर और दिल्ली में भी छापेमारी की है। ईडी पीसी सिंह की गिरफ्तारी कर सकती है।

बता दें कि EOW की टीम ने आठ सितंबर, 2022 को पूर्व बिशप पीसी सिंह के नेपियर टाउन स्थित घर और ऑफिस पर छापामार कार्रवाई की थी। Eow ने छापे के दौरान 80 लाख का सोना, एक करोड़ 65 लाख रुपये नकद, 48 बैंक खाते, 18352 यूएस डालर, 118 पांउड, नौ लग्जरी गाडियां, 17 संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए थे। जिस वक्त छापा पड़ा था उस वक्त पीसी सिंह जबलपुर से बाहर था, जिसे 12 सितंबर को ईओडब्ल्यू ने अन्य सरकारी एजेंसियों की मदद से नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था।

MP में यूथ महापंचायत: 23 मार्च को राजधानी में होगा का आयोजन, सीएम शिवराज नई युवा नीति का करेंगे लोकार्पण, युवाओं से करेंगे संवाद

4 दिन की रिमांड में निकले थे कई राज

ईओडब्ल्यू ने पी सी सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसकी 4 दिन की रिमांड लेकर कई राज उगलवाए थे। रिमांड के दौरान उसने 10 एफडी सहित 174 बैंक खातों की जानकारी दी थी। आरोप है कि पूर्व बिशप ने मिशन कंपाउंड स्थित बेशकीमती जमीन खुद के नाम आधे दामों में खरीदी थी। पीसी सिंह ने बिशप रहते हुए जमीन बेची और क्रेता के तौर पर स्वंय खरीद ली। उसके विरुद्ध देशभर के अलग-अलग राज्यों में 80 मामले दर्ज हैं।

बिशप रहते पत्नी को भी दिलाया था फायदा

पीसी सिंह ने बिशप रहते हुए अपनी पत्नी नोरा सिंह को भी एक साथ छह संस्थानों पर मैनेजर और संस्थापक के तौर पर बिठा रखा था, जिससे नोरा सिंह को हर महीने लाखों रुपए की इनकम हो रही थी। पूछताछ में इस बात का पता चला था कि पी सिंह ने अपनी पत्नी नोरा सिंह को गलत तरीके से इन पदों पर बिठाया था।

हाईकोर्ट से मिली है जमानत

12 सितंबर को ईओडब्ल्यू ने अन्य सरकारी एजेंसियों की मदद से नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे केन्द्रीय जेल जबलपुर में बंद किया गया था। हालांकि जनवरी में हाई कोर्ट से जमानत मिल गई। तभी से ही प्रवर्तन निदेशालय ने उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी थी।

फाइल फोटो

पूर्व बिशप PC सिंह को HC से मिली जमानत: पुलिस के पास जब्त रहेगा पासपोर्ट, चल-अचल संपत्ति होगी कुर्क

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus