कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। उधर केंद्रीय चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत जबलपुर में आज EVM, VVPAIT मशीनों की एफएलसी वर्कशॉप की जा रही है। यह कार्यशाला का होटल कल्चुरी रेसीडेंसी में शुभारम्भ हुआ। एक दिन की इस वर्कशॉप में प्रदेश के चार संभागों के 21 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और EVM सुपरवाईजर शामिल हो रहे हैं।
कार्यशाला में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्य को बताया। वर्कशाप में भारत निर्वाचन आयोग के ईव्हीएम डायरेक्टर एस सुंदर राजन ने ईव्हीएम एवं व्ही व्ही पेट मशीनों की टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेटिव सिक्योरिटी पर पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया। निर्वाचन आयोग के अपर सचिव ओपी साहनी, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ललित मित्तल एवं सतीश कुमार तथा प्रदेश के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद शुक्ला भी वर्कशॉप में मौजूद है।
भारत निर्वाचन आयोग से आए अधिकारीयों द्वारा EVM और VVPAT मशीनों की एफएलसी वर्कशॉप में हैण्डस-ऑन ट्रेनिंग भी दी जाएगी । एफएलसी वर्कशॉप में जिन 21 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा ईव्हीएम सुपरवाईजर शामिल होंगे, उनमें रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना एवं दमोह जिले शामिल हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक