कुमार इंदर, जबलपुर/ दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की दो अलग-अलग जिलों में आग लगने की खबर आई है। पहली खबर जबलपुर (Jabalpur) जिले का है, जहां सोमवार को दवा मार्केट बिल्डिंग में अचनाक भीषण आग लग गई। दूसरी खबर सागर (Sagar) जिले का है, जहां 2 एकड़ खेत में फैले 200 साल पुराने विशालकाय बरगद के पेड़ आ लग गई।
दवा मार्केट बिल्डिंग में आग
जबलपुर के शास्त्रीय ब्रिज स्थित कृति कांपलेक्स में बने दवा मार्केट में भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते दुसरी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना लगते ही नगर निगम का अमला भी मौके पर पहुंचा, लेकिन जिस जगह पर आज लगी हुई थी वहां पर अंदर जाने का किसी तरह का कोई रास्ता नहीं था। लिहाजा नगर निगम के कर्मी भी आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी जद्दोजहद के बाद भी जब आग पर काबू नहीं पाया गया। जिसके बाद निगम के कर्मियों ने बिल्डिंग के कांच तोड़कर जगह बनाई। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आप शॉर्ट सर्किट से लगी है। आग में कई लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि पूरे मामले की जांच होना बाकी है उसके बाद ही कहा जा सकता है कि आग में टोटल कितना नुकसान पहुंचा है।
MP में विश्वविद्यालयों के शिक्षक और कर्मचारी आज से आंदोलन पर, ये हैं कर्मचारियों की प्रमुख मांगें
200 साल पुराना विशालकाय बरगद लगी आग
सागर जिले के जैसीनगर क्षेत्र के पड़गई गांव के किसान ऋषिराज ठाकुर के खेत में करीब 200 साल पुराना विशालकाय बरगद का वृक्ष जो 2 एकड़ खेत में फैला है। बीती रात करीब 2.30 बजे पेड़ में अचानक आग लग गई। पेड़ में आग लगी देख लोगों ने इधर-उधर से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज हवा चलने से आग लगातार बढ़ती गई। सूचना पर जैसीनगर पुलिस और सागर नगर निगम की फायर बिग्रेड भी पहुंची। आग बुझाने का प्रयास किया। फायर बिग्रेड ने लगातार पांच बार पानी भरकर आग बुझाई लेकिन आग नहीं बुझ पाई। वहीं आग बुझाने का लगातार प्रयास जारी है। फिलहाल बरगद के पेड़ में आग कैसे लगी कारण अज्ञात है।
बता दें कि क्षेत्र का यह सबसे प्राचीन और विशालकाय बरगद का पेड़ है किसान के पूर्वज प्रकृति प्रेमी थी। उन्होंने कभी भी बरगद के पेड़ को नुकसान नहीं पहुंचाया और यह बरगद का पेड़ दिन प्रतिदिन बढ़कर अब 2 एकड़ खेत में फैल चुका है।
अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि मौके पर नही पहुंचा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक