इंदर कुमार, जबलपुर। मध्यप्रदेश में माफियाओं पर लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी नकली और मिलावट का गोरखधंधा करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. जबलपुर में खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा है। इस फैक्ट्री में नमकीन बनाने में घटिया क्वालिटी का रिफाइंड तेल इस्तेमाल हो रहा था। मौके से एक्सपायरी डेट का तेल भी मिला है.

युवा संवादः रीवा की अंजली के सवाल पर सीएम शिवराज बोले- मेरे पिता मुझे डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन मैं आपातकाल में जेल चला गया, गांव वालों ने कहा लड़का बिगड़ गया और आज मैं आपके सामने हूं

बरगी थाना क्षेत्र के बरबटी गांव में चल रही फैक्ट्री पर खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई की है। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि नमकीन बनाने में जहरीली चीजों का इस्तेमाल हो रहा था। फिलहाल खाद्य विभाग की टीम ने सेंपल लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

MP Crime: बड़े पिता ने दो भतीजियों को नहर में फेंककर दी दर्दनाक मौत, नरबलि देने की आशंका, आरोपी गिरफ्तार

दीपक कौरव, नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय पर नकली और गुणवत्ताहीन पेप्सी पाउच बनाने वाली फैक्ट्री पर खाद्य विभाग ने छापा मार कार्रवाई की है। यह फैक्ट्री पाठक वार्ड के पाली मोहल्ला में किराना दुकान की आड़ में चल रही थी। इस बारे में खाद्य विभाग को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने दबिश देकर हजारों पाउच को जब्त किया। फिलहाल पुलिस ने सैंपल लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus