कुमार इंद्र,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र में खेल-खेल में कुछ दोस्त खलनायक बन बैठे. देखते ही देखते एक दूसरे पर दनादन गोलियां दाग दी. दो पक्ष में हुए विवाद में जमकर गोलियां चली. जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को विक्टोरिया और मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हनुमानताल थाना पुलिस के अनुसार मरीमाता क्षेत्र में कुछ युवक कंचे खेल रहे थे. इस दौरान उनमें किसी बात को लेकर विवाद हुआ. देखते ही देखते मामला गाली गलौज तक पहुंचा गया. गाली गलौज के बाद युवक एक दूसरे से मारपीट करने लगे. जिसकी शिकायत लेकर थाने भी पहुंचे, जहां पर पुलिस ने उन्हें समझा कर घर वापस भेज दिया.

‘ब्राह्मण’ पर गरमाई सियासत: अपने ही पार्टी के नेताओं पर बरसे पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, कहा- ब्राह्मणों का भी कोई माई का लाल भक्षण नहीं कर सकता, वक्त आने पर परशुराम बनने में नहीं होगी देरी 

लेकिन कुछ देर बाद युवकों में इसी बात को फिर विवाद हो गया. इससे पहले की कोई कुछ समझ आता युवकों ने एक
दूसरे पर गोलियां चलाना शुरू कर दी. जिसमें मनोज और मोंटी नाम के दो युवक घायल बताए जा रहे हैं, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

2 बदमाशों की भीड़ ने की हत्या: इनामी बदमाश के चेहरे पर ग्रामीणों ने पहले पोती कालिख, फिर पीट-पीटकर मार डाला

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus