भोपाल/ जबलपुर। संगठन और प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ बयानबाजी करने पर पूर्व मंत्री व बीजेपी के सीनियर नेता हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू (Harendrajit Singh Babbu) को नोटिस जारी किया है। हरेंद्र जीत सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे।

बैठक में अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के बीच तू तू-मैं मैं: अध्यक्ष शफीक खान ने खुद को बताया सबसे बड़ा गुंडा, BJP पार्षदों ने किया वॉक आउट, VIDEO वायरल

पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू ने संगठन के खिलाफ बयानबाजी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर खुद की जान को खतरा बताया था। साथ ही उन्होंने वीडी शर्मा पर गुटबाजी करने के भी आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने कई नेताओं पर चुनाव हराने का भी आरोप लगाया था। हालांकि नोटिस जारी होने के बाद उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं को दफ्तर में अपने बयान पर सफाई देते हुए माफीं मांग ली है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मेरी मां है। इसके लिए मैं जान भी दे सकता हूं। मैं पार्टी के खिलाफ कभी नहीं जाऊंगा, चाहे टिकट मिले या ना मिले।

आबकारी विभाग के वेयर हाउस प्रभारी सस्पेंड: 155 पेटी शराब कम मिलने पर कार्रवाई, इधर 2 ठिकानों से जब्त की गई 18 पेटी अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार

वहीं बीजेपी नेता हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू के बयान पर जबलपुर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभात साहू ने कहा कि 5 बार जिस पार्टी ने टिकट दिया, उसी पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। तीन बार भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत कर उनको विधायक बनाया।तीन बार विधायिकी जीते तो बोले खुद से जीता हूं, हारे तो कार्यकर्ताओं पर ठीकरा फोड़ दिया। हार को जीत में बदलने की कोशिश होनी चाहिए, ना की बयानबाजी करना चाहिए।

आरक्षक ने फर्जी मैरिट सूची बनाकर की ठगी: अपने ही समाज के बेरोजगारों से ठगे 4.50 करोड़ रुपए, पीड़ितों ने SP से लगाई गुहार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus