कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में विद्युत विभाग के विजयनगर जोन ऑफिस का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। आज फिर इस कड़ी में बीजेपी के विधायक और कुछ बीजेपी नेता कोतवाली थाने का घेराव करने पहुंचे। जहां पर भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने सख्त लहजा दिखाते हुए यह कह दिया कि जब तक एसपी मौके पर नहीं पहुंचेंगे इस मामले में किसी से बातचीत नहीं होगी। भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने एएसपी समर वर्मा को साफ चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे पर बात करना है तो उन्हें एसपी को हर हाल में यहां बुलाना होगा। 

50 से ज्यादा गोवंश की हत्या का मामला: अरुण यादव ने घटना को बताया शर्मनाक, जांच कर गुनाहगारों को सजा देने की मांग

दरअसल विजयनगर जोन ऑफिस के कार्यपालन अभियंता इमरान खान पर बदसलूकी और लापरवाही, बेवहज बिजली कटौती, स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट, आम लोगों को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने बिजली ऑफिस का घेराव कर दिया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि, बात मारपीट तक पहुंच गया था थी, विवाद के दौरान कल भाजपा नेताओं और कुछ कार्यकर्ताओं पर मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने के साथ ही ऑफिस में तोड़फोड़ के आरोप भी लगे थे। जिस मामले में बिजली विभाग ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष, बीजेपी पार्षद समेत करीब 12 बीजेपी नेताओं के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने की शिकायत दर्ज कराई है इसी सिलसिले में आज फिर से एक बार भाजपा नेताओं ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया।

एसपी को बुलाने पर अड़े भाजपा विधायक 

कार्यपालन अभियंता इमरान खान के खिलाफ कोतवाली थाने पहुंचे भाजपा विधायकों ने खुले तौर पर चेतावनी दे दी कि जब तक एसपी नहीं आएंगे वह वहां से नहीं हिलने वाले। इसी बात को लेकर बीजेपी विधायक और भाजपा नेता कोतवाली थाने में ही धरने पर बैठ गए। 

FIR के बाद ही माने बीजेपी विधायक 

भाजपा नेता और कार्यकर्ता कोतवाली थाने में हंगामा करते हुए एफआईआर की मांग पर अड़ गए। भाजपा नेताओं का हंगामा देख कुछ देर बाद एसपी आदि प्रताप सिंह भी कोतवाली थाने पहुंच गए। जिसके बाद भाजपा नेता इस बात पर अड़ गए की पुलिस सबके सामने आकर ये बताए कि पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है। आखिरकार कोतवाली थाने में 1 घंटे तक चले हंगामे के बाद भाजपा नेताओं के दबाव में आकर जबलपुर पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही तब जाकर हंगामा शांत हुआ।

क्या है पूरा मामला 

दरअसल बुधवार को भाजपा नेता और स्थानीय लोगों ने स्मार्ट मीटर, बेतहाशा बिजली के बिल,  बेवजह बिजली कटौती और आम लोगों की परेशानी को लेकर विद्युत विभाग के विजयनगर जोन कार्यालय का घेराव किया गया था। घेराव के दौरान भाजपा नेताओं और बिजली विभाग के कर्मचारियों के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गई, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि विद्युत कार्यालय में हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ भी की गई जिसमें ऑफिस की बेंच कुर्सी तक हवा में उछाली गई, यही नहीं इस प्रदर्शन के दौरान विद्युत विभाग के कर्मचारियों को मामूली चोट भी आई। तो वहीं कुछ अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की भी देखने को मिली। इसी मामले को लेकर विद्युत विभाग ने कुछ भाजपा नेताओं के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने गुंडागर्दी करने और बेवजह प्रदर्शन करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m