इंदर कुमार,जबलपुर। मध्य प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है। जहां जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर नटवरा बरगी गांव में 3 साल की आदिवासी बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है। पीड़ित परिवार घायल अवस्था में बच्ची को शहपुरा थाने लेकर पहुंचा, बच्ची की हालत खराब है, पुलिस पूछताछ कर रही है। बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एमपी में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रही युवती को कुचला, मौके पर मौत, CCTV में कैद हुई घटना

इधर घटना के सामने आने के बाद राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने गंभीर सवाल उठाते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को नर पिशाच बताया है। उन्होंने सीएम शिवराज से आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। सांसद ने ट्वीट कर कहा कि स्थानीय विधायक अगर नहीं पहुंचते तो इस बच्ची और परिजनों का क्या हाल होता पुलिस थाने में बैठे-बैठे, कल्पना से परे है। वहीं कांग्रेस विधायक संजय यादव ने  पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है।  उनका कहना है कि बरगी विधानसभा में लगातार आदिवासी बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटना हो रही है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।

Gwalior में दुष्कर्म की 2 वारदात: घर में घुसकर 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला से हथियारबंद बदमाश ने किया रेप, 16 साल की साली से जीजा ने किया दुष्कर्म, केस दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार घटना बीते देर रात की है। जब यह पूरा परिवार रात का भोजन करके अपने खेत में बने हुए घर पर सो रहा था उसी दौरान आधी रात को वहशी दरिंदे ने 3 साल की मासूम को उठाकर ले गया। जब बच्ची गायब दिखी तो परिजन डर गए। आसपास के इलाके में बच्ची को खोजना शुरू किया काफी खोजबीन के बाद लगभग सुबह बच्ची घायल अवस्था में  उन्हें नजर आई। परिवार के लोगों ने जब बच्ची से पूछताछ की तो उसने बताया कि एक अंकल उसे ले गए थे और उसके साथ उन्होंने बर्बरता की, परिवार के लोगों ने बच्ची से खूब पूछताछ की लेकिन अब तक यह पता नहीं लगा है कि यह दुष्कर्म किसने किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus