कुमार इंदर, जबलपुर। इंस्टाग्राम पर शुरु हुआ इश्क, जिंदगी में अभी और उड़ान भरता, लेकिन उससे पहले ही घर की दहलीज पर दफन हो गया। सोना, बाबू, जानू कहने वाला कलीम जो कभी प्राणनाथ था, वह देखते ही देखते असल जिंदगी में फिल्मी प्राणनाथ बन गया।
5G के जमाने में सोशल मीडिया पर होने वाली मोहब्बत जितनी तेजी से उफान मारती है, उसे उतरने में भी उतना ही वक्त लगता है जितना वक्त मोबाइल का डाटा खत्म होने में लगता है। ऐसा ही कुछ ऐसा ही हुआ जबलपुर के हनुमान ताल थाना अंतर्गत ठक्कर ग्राम में रहने वाले 2 मुस्लिम प्रेमियों के दरमियां। मोहम्मद कलीम और शाबरीन नाज की भी इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई। प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने 14 मार्च 2022 को एक दूजे होने की कसम खाकर निकाह कर लिया। शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन न जाने ऐसा क्या हुआ कि शाबरीन के नाम पर मोहब्बत का कलमा पढ़ने वाले कलीम ने जो दिन भर उसे आई लव यू, आई लव यू कहा करता था। एक झटके में तीन बार तलाक तलाक कहकर हमेशा के लिए उससे अपना नाता खत्म कर दिया।
दरअसल, शादी के कुछ दिनों बाद ही प्रताड़ना का खेल शुरू हो गया। पीड़िता शाबरीन का कहना है कि उसे उसके शौहर ने न केवल प्रताड़ित किया, बल्कि दहेज की मांग करने लगे. इसके बावजूद भी वह सब कुछ बर्दाश्त करती रही, लेकिन जब इस पर भी कलीम का मन नहीं भरा तो उसने उसे तीन बार तलाक तलाक कहकर अपनी जिंदगी से अलग हो जाने का फरमान सुना दिया।
फोन पर तीन तलाक: पति ने तलाक…तलाक…तलाक कह कर पत्नी संग खत्म किया रिश्ता, रचाई दूसरी शादी
संबंधित खबरें
मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) से तीन तलाक (triple talaq) का मामला सामने आया है। जहां पति ने पोस्टल लेटर भेज कर अपना रिश्ता खत्म कर लिया। जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक