कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां कट्टे की नोक पर ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने दुकान संचालक पर फायरिंग और उसके बेटे पर चाकू से हमला किया। फिर आभूषण से भरे तीन बैग लेकर फरार हो गए। पिता-पुत्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह पूरी घटना पनागर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को पनागर स्थित भूरा ज्वेलर्स में लूट की वारदात हुई। कट्टे से फायर कर नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने दुकान संचालक सुनील सोनी पर फायरिंग की और उसके बेटे संभव पर चाकुओं से हमला किया। आभूषण से भरे 3 बैग लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पनागर बाजार में सनसनी फैल गई।

ये भी पढ़ें: बकरियों की वजह से बुजुर्ग की हत्या: कुल्हाड़ी से हमला कर शख्स ने दी दर्दनाक मौत, पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा

संचालक सुनील को कमर में गोली लगी है। वहीं बेटे को भी चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही पनागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लहूलुहान हालत में पिता-पुत्र को अस्पताल भिजवाया। वहीं मामला दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। मौके से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। मामले में पनागर थाना टीआई विपिन ताम्रकार ने बताया कि पनागर में भूरा ज्वेलर्स के संचालक सुनील सोनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। सोने-चांदी से भरे कुछ बैग लूटकर ले गए है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H