कुमार इंदर, जबलपुर। हमेशा विवादों में घिरे रहने वाला मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (Madhya Pradesh University of Medical Sciences) एक फिर सुर्खियों में है। इस बार छात्रों के 1 अरब 20 करोड़ की राशि की एफडी ना कराकर सेविंग अकाउंट में रख राशि का निजी इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। मध्य प्रदेश छात्र संघ ने ईओडब्ल्यू से जांच कराने की मांग करते हुए यूनिर्वसिटी में प्रदर्शन किया।
प्यार में पड़ी मार !: प्रेमिका के परिजनों ने युवक को अगवा कर पीटा, 3 लोगों पर FIR
दरअसल, मध्य प्रदेश छात्र संघ ने विश्वविद्यालय में छात्रों के पैसों की होली खेलने का आरोप लगाते हुए न केवल विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया, बल्कि विश्वविद्यालय परिसर में नोटिस भी चस्पा किया। मध्य प्रदेश छात्र संघ का आरोप है कि विश्वविद्यालय में छात्रों के करीब एक अरब 20 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि की एफडी ना कर सेविंग अकाउंट में जमा कर उससे निजी इस्तेमाल में खर्च किया जा रहा है।
बाबा ने ली समाधि: 6 फीट गहरे गड्ढे में लेटकर ऊपर से डलवाई मिट्टी, अधिकारियों के फूले हाथ-पांव
छात्रों का कहना है कि यदि यह पैसे फिक्स डिपॉजिट में जमा किए जाते तो इससे भारी भरकम ब्याज मिलता, जिससे विश्वविद्यालय प्रबंधन को फायदा होता, लेकिन वित्त नियंत्रक और कुलसचिव ने ऐसा ना करके अपनी निजी स्वार्थों को पूरा करने के लिए पैसा सेविंग अकाउंट में जमा किया है, जिससे भारी घोटाले की बू आ रही है। छात्र संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले में यदि ईओडब्ल्यू द्वारा जांच नहीं की गई तो आने वाले 15 अप्रैल को वह इस मुद्दे को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन करेंगे।
सेंट्रल जेल के कैदी की मौत: हत्या के मामले में काट रहा था उम्रकैद की सजा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक