कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में नशा मुक्ति (Nasha Mukti) का संदेश देने के लिए एक मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) ने अनोखा रास्ता अपनाया है। पूजा गर्ग नाम की मेकअप आर्टिस्ट चेहरों पर चित्रकारी कर लोगों को नशे से दूर रहने का मैसेज दे रही है। पेंटिंग के जरिए स्टूडेंट्स के चेहरों पर वे धूम्रपान (Smoking) न करने से जुड़े संदेश उकेरते हुए इसके दुष्परिणामों की जानकारी दे रही हैं।

दरअसल, नशे को लेकर अपने पेंटिंग के जरिए जागरूक कर रही जबलपुर की रहने वाली पूजा के पिता को भी कैंसर (Cancer) था। कैंसर के दर्द को पूजा ने बखूबी करीब से महसूस किया है। इसके बाद से ही वे लगातार नशे को लेकर न केवल लोगों को जागरूक कर रही हैं, बल्कि चेहरों पर पेंटिंग (Face Painting) कर समाज को नशे के घातक दुष्परिणामों को लेकर भी आगाह कर रही हैं।

MP में Seasonal Influenza का अलर्ट: रोकथाम और नियंत्रण के लिए भारत सरकार की गाइडलान का करें पालन, स्वास्थ्य आयुक्त ने सभी CMO और सिविल सर्जन को दिए निर्देश

मेकअप आर्टिस्ट पूजा का कहना है कि उनके इस प्रयास से अगर लोग नशे जैसी बुराई से दूर होते हैं तो उन्हें काफी खुशी होगी। बता दें कि मार्च के दूसरे सप्ताह (Second Week of March) में मनाए जाने वाले नो स्मोकिंग डे (No Smoking Day) की थीम (Theme) पर पूजा गर्ग ने अपने स्टूडेंट (Students) के चेहरों पर चित्रकारी की है, जो इन दिनों आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

केंद्रीय जेल गबन मामले में नया खुलासा: 9 से 10 करोड़ तीन सिपाहियों के खाते में हुए ट्रांसफर, SP बोले- बढ़ सकते है आरोपी, कर्मचारियों ने की अधीक्षक को हटाने की मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus