जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में 70 साल और उससे ऊपर के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनने की शुरुआत हो गई है। जिन बुजुर्गों के पास पहले से कार्ड है, उनको आयुष्मान कार्ड बनाने में 10 लाख की सुविधा मिलेगी। आप जिला अस्पताल, एमपी ऑनलाइन के साथ आशा उषा बहनों के पास से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

दरअसल, पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल से अधिक आयु वाले सीनियर सिटीजन के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत अब 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को भी 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। इसी कड़ी में जबलपुर में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 70 साल के ज्यादा उम्र के लोग अपना हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। बुजुर्गों ने इस योजना के शुरू होने पर खुशी जताई है।

ये भी पढ़ें: एमपी कांग्रेस का सोशल मीडिया अकाउंट हैक: X पर एलन मस्क का फोटो किया अपलोड, लिखा- BREAKING NEWS FOR CRYPTO HOLDERS!

सिविल सर्जन राजेश तिवारी ने बताया कि आज से 70 साल से ज्यादा आयु वालों का आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गया है। यह सुविधा भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार निशुल्क रही है। इसके लिए पोर्टल भी शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि जिनके पास पहले से आयुष्मान कार्ड है और 70 साल से ऊपर के है उन्हें 5 लाख की जगह 10 लाख सुविधा मिलेगा।

ये भी पढ़ें: अनोखी परंपरा: गोबर से बने गोवर्धन पर बच्चों को लेटाया, लगाया 56 भोग, जानिए क्या है मान्यता

सिविल सर्जन राजेश ने कहा कि यूरोपीय देशों, अमेरिका में इसके लिए पैसा लिया जाता है, लेकिन भारत की एक ऐसी जगह है जहां सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त में दी जाती है। उन्होंने बताया कि कार्ड बनाने के लिए समग्र आईडी और आधार कार्ड लगेगा। आपको बता दें कि आयुष्मान योजना का लाभ सभी बुजुर्गों को मिलेगा। चाहें वह अमीर हो गरीब या फिर मिडिल क्लास से ताल्लुक रखते हों।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m