कुमार इंदर, जबलपुर। इस वर्ष 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम 21 जून को मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) के गैरिसन ग्राउण्ड पर होगा। योग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देश के अलावा दुनिया के 80 देशों में किया जाएगा। कार्यकर्म को हिट बनाने के लिए कलेक्टर ने स्कूली बच्चों को योगा दिवस में शामिल कराने आदेश जारी किया है। साथ ही 20 जून तक सभी स्कूली बच्चों को योगा अभ्यास कराने का आदेश दिया है। जिस पर महापौर ने आपत्ति जताई है।
महापौर ने कलेक्टर के इस आदेश को तुगलकी फरमान बताया है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु ने कहा कि 40 से 45 डिग्री के तापमान में बच्चों से योगा करवाना तुगलकी फरमान है। महापौर ने कलेक्टर को आदेश वापस लेने के लिए पत्र लिखा है। साथ ही उन्होंने बच्चों से घर पर ही योगा करवाने की अपील करी है।
ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा: क्रेन पलटने से बिजली विभाग के जेई की मौत, AE गंभीर घायल
बता दें कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जबलपुर में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति शामिल होंगे। प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। कार्यक्रम में सेना, पुलिस, होमगार्ड, रेल्वे और सुरक्षा संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। कार्यक्रम में 15 हजार चिन्हित प्रतिभागी शामिल होंगे। वहीं शहर के विभिन्न स्थानों पर होने वाले सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रमों का डॉक्यूमेंटेशन होगा और ड्रोन कैमरे से रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। जबलपुर शहर में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में करीब एक लाख 25 हजार नागरिकों को शामिल करने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक