कुमार इंदर, जबलपुर। शहर में संचालित डेयरियों को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने सुनवाई की. जिस पर एनजीटी ने शासन को इस मामले में 11 मार्च से पहले एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए. एनजीटी ने इस मामले में सरकार से पूछा है कि अब तक शहर में संचालित डेरी को हटाने के लिए क्या कुछ कदम उठाए गए हैं. नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच की ओर से याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की गई थी जिसे कोर्ट ने एनजीटी में ट्रांसफर कर दिया था. पिछले 4 साल से एनजीटी में इस मामले पर सुनवाई चल रही है.
साल 1998 में लगाई गई थी याचिका
बता दें कि नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच की तरफ से साल 1998 में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. याचिका में कहा गया था कि शहर में करीब 450 डेयरियों का संचालन हो रहा है. इनमें नियम-कायदों को ताक पर रख दिया गया है. इनसे शहर में न केवल गंदगी फैल रही है बल्कि इन डेरियों के चलते डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियां भी पनप रही हैं, लिहाजा इन डेयरियों को शहर से बाहर किया जाए.
Rape: पहले की दोस्ती फिर शादी का झांसा देकर एक साल तक दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
2017 में हाईकोर्ट से ट्रांसफर हुआ था केस
शहर से डेयरियों को हटाने के लिए करीब 19 साल तक केस हाईकोर्ट में चलता रहा, उसके बाद हाईकोर्ट ने इस केस को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को ट्रांसफर कर दिया. तब से लेकर आज तक यह केस एनजीटी में चल रहा है.
2020 में एनजीटी ने दिया था फैसला
डेयरियों को लेकर एनजीटी ने 2020 में फैसला दिया था, जिसमें एनजीटी ने साफ कहा था कि हर हाल में शहर से डेयरियां हटकर आउटर में जानी चाहिए ,लेकिन एनजीटी के सख्त आदेश के बाद भी नगर निगम क्षेत्र से काफी सारी डेरियां अभी भी संचालित हैं. इसीलिए आज एनजीटी ने सख्त निर्देश दिए और 11 मार्च के पहले मामले में एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है.
इसे भी पढ़ें- BREAKING: सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी, कमलनाथ ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक