कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक शख्स को हिरासत में लेते हुए मौके से तीन मोबाइल और 5 हजार रुपए नकद जब्त किए है। दरअसल सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि सिविल लाइन स्थित स्पाइसी रेस्टोरेंट में क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है।
आदिवासी युवक को पीटने का मामला: मुख्य आरोपी के घर चला बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण हुआ जमींदोज
सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में पता चला कि यह ऑनलाइन सट्टा, सट्टा किंग सतीश सनपाल और आजम खान की आईडी से चलाया जा रहा था। शुरुआती दौर में पुलिस ने जांच में पाया कि ऑनलाइन सट्टे में कुल 28 खिलाड़ी जुड़े हुए थे पुलिस का कहना इन सभी आरोपियों के अकाउंट खंगाले जा रहे हैं।
कौन है सट्टा किंग सतीश सनपाल
सट्टा किंग सतीश सनपाल इस वक्त दुबई में बैठकर कई प्रदेशों में अपनी गैंग चला रहा है, बताया जाता है कि सतीश सतपाल का ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने का जाल कई जिलों में फैला हुआ है। पिछले दिनों जबलपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सतीश सनपाल से जुड़े कई गुर्गो को गिरफ्तार किया था। लेकिन अभी भी ऐसे कई सारे लोग हैं जो सतीश सतपाल के कांटेक्ट में है और उसके लिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने का काम करते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक