कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश केजबलपुर के शहपुरा पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट और लूट करने का सनसनीखेज आरोप लगा है। अग्रवाल परिवार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत की है। घर की महिलाओं ने पांच पुलिसकर्मियों पर उनके साथ मारपीट कर घर से जेवर और कैश लेकर जाने का आरोप लगाया है। इधर पुलिस ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
खनिज विभाग में बिना पैसे लिए काम नहीं होता: भाजपा नेता ने महिला अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, अफसर बोली- उन्होंने मेरे साथ…
इधर एसपी को शिकायत पत्र देते हुए दीपिका अग्रवाल ने बताया कि 27 जून की शाम को शहपुरा थाना प्रभारी समेत 5-6 पुलिसकर्मी घर में घुसे और अभद्रता करते हुए तोड़फोड़ कर दी, इतना ही नहीं घर पर रखे सोने चांदी के जेवरात और कैश निकालकर ले गए। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने जाते-जाते घर के बाहर खड़ी सफारी कार के कांच भी तोड़ दिए। दीपिका अग्रवाल ने शहपुरा थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। महिला का कहना है कि पुलिस ने सबूत मिटाने के लिए घर पर लगे कैमरे और डीवीआर को भी तोड़ दिया है।
पुलिस ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
वहीं इधर पुलिस ने महिला के द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। एएसपी सर्यकांत शर्मा ने बताया कि थाना शहपुरा में अखिलेश अग्रवाल के खिलाफ 15 जून को धारा 327 के तहत अपराध एक टैंकर मालिक ने दर्ज कराया था कि अखिलेश 15 हजार रुपये की हमेशा मुझसे मांग करते है। उसी की तलाश के लिए थाना प्रभारी वहां गए हुए थे। आरोपी की खोजबीन के लिए गए हुए थे, लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिला। घर वाले अनावश्यक आरोप लगा रहे है। एएसपी ने कहा कि आरोपी को बचाने के लिए परिवार पुलिसकर्मियों पर गलत आरोप लगा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक