कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में सरकार का बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ चल रहे बुलडोजर को लेकर एक बार फिर से सियासत गरमाने लगी है। इस बार गेंद भाजपा के पाले में है। दरअसल, जबलपुर की वेदिका ठाकुर की हत्या के आरोपी भाजपा नेता और बिल्डर प्रियांश विश्वकर्मा के घर पर बुलडोजर चलाने को लेकर सियासत जारी है। वहीं हाई कोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर से कांग्रेस को भाजपा पर हमला बोलने का मौका मिल गया है।

वेदिका हत्या कांड में भाजपा नेता को लगा झटका: जल्द टूटेगा प्रियांश का मकान, HC ने खारिज की परिवार की याचिका

दरअसल हाईकोर्ट ने प्रियांश विश्वकर्मा के परिवार की ओर से लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें परिवार की ओर से मकान तोड़ने पर रोक लगाने की मांग की गई थी। वहीं इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नु का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कुछ भी हो सकता है। भाजपा, सरकार को अपने घर की जागीर समझकर चलाती है। भाजपा चेहरा देखकर काम करती है। कानून सबके के लिए एक है।

MP: भाजपा नेता की रिवाल्वर से युवती को लगी गोली, घटना के बाद CCTV फुटेज लेकर फरार हुआ बीजेपी नेता

वही इस मामले में पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने कांग्रेस के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि यह बात सच है कि प्रशासन भाजपा सरकार के दबाव में काम करता है। अजय विश्नोई ने कहा कि हमारा प्रशासन गलत लोगों के मकान तोड़ने का काम करता है, प्रशासन बिना परमिशन से बनाए गए मकान तोड़ने का काम करता है। प्रशासन गुंडे-बदमाश और ऐसे अपराधियों का मकान तोड़ने का काम करता है जिन्होंने गलत तरीके से बनाया है। अजय विश्नोई ने साफ कहा कि हमारा प्रशासन सही तरीके से बनाए गए मकानों को तोड़ने का काम नहीं करता।

जबलपुर गोलीकांड: बीजेपी नेता ने MBA छात्रा को मारी गोली, अस्पताल में इलाज के दौरान युवती ने तोड़ा दम, कमलनाथ ने सरकार से किया सवाल

बता दें कि वेदिका हत्याकांड के आरोपी भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा के मकान को तोड़ने को लेकर नगर निगम में एक हफ्ता पहले ही नोटिस जारी कर दिया था, जिसके बाद विश्वकर्मा का परिवार उस नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट में राहत के लिए पहुंचा हुआ था, लेकिन हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है। अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या भाजपा नेता के मकान पर बुलडोजर चलाया जाएगा। क्या एक जबलपुर की बेटी को इंसाफ दिलाया जाएगा।

MP: बीजेपी नेता की रिवाल्वर से लड़की को गोली लगने का मामला, घायल युवती का सामने आया बयान, कांग्रेस ने खोला मोर्चा

ये है पूरा मामला

16 जून को बीजेपी नेता ने वेदिका को गोली मारी थी, गोली सीने में लगी थी। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान वेदिका की मौत हो गई थी। वेदिका को गोली मारने के बाद आरोपी प्रियांशु शर्मा मौके से गन और सीसीटीवी फुटेज देकर गायब हो गया था। हालांकि घटना के 4 दिन बाद पुलिस ने प्रियांश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन उसके बाद से ही 5 विश्वकर्मा के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर सियासत जारी है। पिछले दिनों कांग्रेसी खुद बुलडोजर लेकर प्रियांश विश्वकर्मा का घर गिराने के लिए पहुंची हुई थी।

TI के बेटे की हत्या की कोशिश: बुलेट चलाने नहीं देने पर दोस्तों ने बेरहमी से पीटा, फिर सिर पर पटक दिया पत्थर

‘महिला मित्र’ को गोली मारने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार: ऑफिस में MBA की छात्रा पर की थी फायरिंग, घटना के बाद CCTV का हार्ड डिस्क लेकर हो गया था फरार

वेदिका ठाकुर हत्याकांड मामला: आरोपी बीजेपी नेता के घर चल सकता है बुलडोजर, नगर निगम ने परिवार को थमाया नोटिस

जबलपुर गोलीकांड: कांग्रेस ने शुरू किया ‘Justice for Vedika’ अभियान, हत्या के आरोपी बीजेपी नेता का घर तोड़ने बुलडोजर लेकर पहुंचे कांग्रेसी 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus