![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुमार इंदर, जबलपुर। गुजरात के राजकोट लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला के रजवाड़ों को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान ने तूल पकड़ लिया है। क्षत्रिय समुदाय लगातार बीजेपी से मांग कर रहा है कि रूपाला की उम्मीदवारी रद्द की जाए। क्षत्रिय समुदाय का विरोध बढ़ता देख अब तक तीन बार रूपाला माफी मांग चुके हैं। इसी कड़ी में जबलपुर में भी प्रदर्शन हो चुका है।
आज करनी सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि एक तरफ बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी खुद महिलाओं की स्वावलंबी बनाने की बात करते हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात करते हैं, उनको 33% रिजर्वेशन देने की बात भी करते हैं। लेकिन उन्हीं के पार्टी के प्रत्याशी एक महिला पर आपत्ति जनक टिप्पणी करते हैं।
BJP नेता पुरषोत्तम रूपाला के विवादास्पद बयान की आग पहुंची ‘राजस्थान’, टिकट काटने की मांग
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने मांग करते हुए कहा कि यदि भाजपा ने पुरुषोत्तम रुपाला का टिकट नहीं काटा तो फिर उनके खिलाफ पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा। अभी तो करनी सेना सिर्फ परशोत्तम रुपाला का विरोध कर रही है। अभी तो करनी सेना सिर्फ परशोत्तम रुपाला का विरोध कर रही है यदि टिकट नहीं कटा तो फिर करणी सेना और राजपूत समाज बीजेपी का भी विरोध करेगा।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/04/image-45-3-1024x576.jpg)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक