शिखिल ब्यौहार, भोपाल। छिंदवाड़ा लोकसभा मतलब एमपी की हॉट इलेक्शन सीट। कमलनाथ का गढ़ और बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती। लिहाजा बीजेपी का लगातार इस सीट पर खास फोकस भी दिखाई दे रहा है। न सिर्फ लगातार बीजेपी के शीर्ष नेताओं के दौरे से यहां का रण सजा हुआ है बल्कि बयानों से भी सियासत भट्टी की तरफ दिन-रात गर्म हो रही है। 

Chhindwara Lok Sabha Seat: कमलनाथ का किला फतह करने की कवायद में BJP; 73 सालों से कांग्रेस का दबदबा, जानिए जातीय समीकरण और इतिहास

अब मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के उस बयान पर दोनों ही पार्टी खुलकर सामने आई जिसमें छिंदवाड़ा को गुलाम बताया गया। दरअसल, मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा दौरे के दौरान कहा कि सालों से छिंदवाड़ा को गुलाम बना रखा। जिस तरह कांग्रेस सिर्फ एक ही परिवार की जागीर बनकर रह गई है, उसी तरह से छिंदवाड़ा को भी एक ही परिवार ने अपनी गुलामी की जंजीरों में जकड़ रखा है। लेकिन, अब छिंदवाड़ा की जनता समझदार हो गई है। वह अपना अच्छा क्या है और बुरा क्या है सब जानती है। 

Lok Sabha Election 2024: MP में गिर सकता है वोटिंग परसेंटेज, ये रही वजह…

कमलनाथ कहते हैं कि वे छिंदवाड़ा में 45 वर्षों से तपस्या कर रहे हैं, लेकिन वे छिंदवाड़ा के लिए तपस्या नहीं कर रहे हैं, बल्कि वे तो यहां के लिए समस्या बन गए हैं। कांग्रेस तो हमेशा से झूठ बोलकर ही राज करती रही है। झूठ बोलना तो इनके खून में ही शामिल है। 

कांग्रेस का पलटवार 

सीएम के इस बयान पर कांग्रेस के प्रदेश मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बात को जान लें कि छिंदवाड़ा आरएसएस का गढ़ नागपुर नहीं है। गुलामी की बात भी बीजेपी को शोभा नहीं देती। आरएसएस समेत बीजेपी के नेताओं ने अंग्रेजों से गुलामी के खिलाफ लड़ाई न करते हुए उनकी सहायता की। वो क्या आजादी की बात करेंगे। आजादी के मायनों को समझ पाना आरएसएस और बीजेपी के बस की बात नहीं। उधर, बीजेपी ने भी कांग्रेस बयान पर तीखा हमला बोला। बीजेपी ने कहा कि आरएसएस विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। कांग्रेस को राष्ट्रवादी विचारधारा से शुरू से ही नफरत रही है। यही कारण है कि बिना तेल के जल रहे कांग्रेसी नेता सनातन, धर्म और राष्ट्र विरोधी बयान ही देते हैं। बीजेपी ने यह भी कहा कि छिंदवाड़ा को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने का काम मोदी और मोहन सरकार ही करेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H