कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन का 300 करोड़ रुपए से कायाकल्प होने जा रहा है। रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसी सिलसिले में जबलपुर के पूर्व सांसद और नवनिर्वाचित भाजपा विधायक राकेश सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

बता दें कि विधानसभा चुनाव में एमपी के सह प्रभारी रहे केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव से विधायक राकेश सिंह ने दिल्ली में सौजन्य भेंट करते हुए चुनाव में उनकी अहम भूमिका के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। राकेश सिंह ने इस दौरान उनसे पूर्व में उनकी मांग जबलपुर रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग की स्वीकृति के संदर्भ में चर्चा की। बताया कि रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को विश्वस्तरीय एवं आधुनिक बनाए जाने के प्रस्ताव के बाद ड्राइंग डिजाइन की स्वीकृति पूर्व में दी जा चुकी है। लेकिन बिल्डिंग की मंजूरी होना बाकी है। जिस पर केंद्रीय रेल मंत्री ने तत्काल स्वीकृति देते हुए आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए।

MP में नई सरकार की राह कितनी आसान: कर्ज को लेकर कांग्रेस का आरोप- बड़ा वित्तीय संकट आएगा, BJP बोली- यह कमलनाथ की भ्रष्टाचारी सरकार नहीं 

सवारी से लेकर शॉपिंग तक सारी होगी सुविधा

राकेश सिंह ने बताया कि जबलपुर रेलवे स्टेशन मध्य भारत का प्रमुख रेलवे स्टेशन है और गोंदिया ब्रॉडगेज परियोजना पूर्ण होने के बाद अब यह महत्वपूर्ण जंक्शन बन रहा है। इसीलिए रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को सुंदर, व्यवस्थित एवं अत्याधुनिक सर्व सुविधायुक्त बनाने का प्रस्ताव मेरे द्वारा दिया गया था। जिसमें मुख्य रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने के साथ मल्टीलेवल बिल्डिंग में फूड कोर्ट, वेटिंग रूम, लाउंज तैयार किए जाएंगे।

जिससे स्टेशन के अंदर मॉल जैसा नजारा देखने मिलेगा और स्टेशन के बाहरी हिस्से को भेड़ाघाट और मार्बल रॉक्स की थीम पर बनाया जाएगा। इसमें एयरपोर्ट की तरह सुविधाएं होगी। जिनमें रूफ प्लाजा, दिव्यंगों के लिए विशेष चिन्हित मार्ग, खाने पीने की लग्जरी सुविधा, स्टेशन के प्लेटफार्म और ट्रेक के नीचे सब वे निर्माण, आवागमन की जानकारी के लिए आधुनिक एलईडी डिस्प्ले सुविधा आदि शामिल है।

MP में 8 दिसंबर से शुरू होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा, CS वीरा राणा ने ली तैयारियों की बैठक, जानिए क्या है इसका उद्देश्य

विधायक ने कहा कि जबलपुर के विकास में एक और कड़ी जुड़ने जा रही है। पूर्व में मेरी मांग पर जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन के बिल्डिंग को 300 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक एवं सर्व सुविधायुक्त बनाए जाने का प्रस्ताव मंत्रालय को दिया था। जिसे रेल मंत्री ने स्वीकृति देते हुए आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

रकेश सिंह ने बताया स्वीकृति के मिलने के बाद अब इसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा और जबलपुर को सुंदर और सुविधायुक्त विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन की सौगात मिलेगी। इस सौगात के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है। कहा कि जबलपुर के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को लेकर हम आगे बढ़े हैं और जनता के आशीर्वाद से जबलपुर के विकास कार्यो की यह निरंतरता आने वाले समय में भी इसी तरह बनी रहेगी।

कमलनाथ ने PCC अध्यक्ष पद से नहीं दिया इस्तीफा, कांग्रेस ने किया खंडन 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus