कुमार इंदर, जबलपुर। बीजेपी के संकल्प पत्र पर आज लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि, बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी करने के पहले 15 लाख सुझाव मांगे थे फिर उन सुझाव के आधार पर 24 कैटेगरी में बांटा गया और फिर सबके सामने संकल्प पत्र लाया गया। राकेश सिंह ने कहा कि इस संकल्प पत्र में इस बात की गारंटी है कि 2047 तक भारत दुनिया का सबसे विकसित राष्ट्र बने, राकेश सिंह ने कहा कि हमारे संकल्प पत्र में 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को चाहे वह किसी भी श्रेणी या वर्ग का हो उसको मुफ्त इलाज दिया जाएगा। 

प्रहलाद पटेल का कमलनाथ पर तंज, लगाए ये गंभीर आरोप, कहा- देश का पहला कैंडिडेट जो हेलीकॉप्टर से घर में उतरता है

राकेश सिंह ने कहा हमारे संकल्प पत्र में वन नेशन वन इलेक्शन और समान नागरिक संहिता की बात भी कही गई है। राकेश सिंह ने आगे कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में आने वाले पांच सालों तक मुफ्त राशन देने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र का मतलब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी । वहीं बीजेपी के संकल्प की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ना बुलाए जाने पर राकेश सिंह ने कहा कि किसी को बैठक में ना बुलाया जाना कोई मुद्दा नहीं है। चुनाव का वक्त है हर कोई अपने-अपने काम में व्यस्त है ऐसे में यदि उनको नहीं बुलाया गया तो कांग्रेस से क्यों मुद्दा बना रही है। राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस को चुनौती देते हैं कि हमारे संकल्प पत्र पर बात करके बताएं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H