कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में चाय वालों के सम्मान में अनूठा आयोजन किया गया। इस चाय कुंभ (Chai kumbh) का आयोजन रिटायर्ड आईएएस (Retired IAS) वेद प्रकाश (Ved Prakash) ने कराया। जिसमें बड़ी संख्या में चाय के शौकीन शामिल हुए। लोगों ने एक ही जगह पर ढेरों वैरायटी का स्वाद लिया।

चाय हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुकी है, अक्सर चाय की चुस्कियां लेते हुए लोग दुकानों में वैचारिक आदान प्रदान और हंसी ठिठोली करते देखे जा सकते हैं। ऐसे ही चाय वालों के सम्मान के लिए रिटायर आईएएस वेद प्रकाश ने लक्ष्य भेदी फाउंडेशन के माध्यम से चाय कुंभ का आयोजन किया।

‘उड़न खटोला कल आएगा और चंद मिनटों में चला जाएगा’: ऊर्जा मंत्री ने कमलनाथ के ग्वालियर दौरे पर कसा तंज, कहा- जनता 2023 में इस आसमानी उड़न खटोले को पूरी तरह से उड़ा देगी

राइट टाउन के एएनएमटी में हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शिरकत करने पहुंचे और चाय का जायका लिया। आयोजकों ने चाय कुंभ को चाय दुकानदारों के सम्मान में समर्पित किया है। आयोजन की खासियत यह रही कि यहां चाय के एक से बढ़कर एक जायके मौजूद थे। चाय की चुस्कियां लेने के लिए शहरवासी तो पहुंचे ही साथ ही कई जनप्रतिनिधियों ने भी चाय की चुस्कियों के बीच फुर्सत के पल बिताए और एक दूसरे से पारिवारिक से लेकर राजनीति और अन्य मसलों पर बातें की।

पर्वतारोही अंकित सेन ने किया संस्कारधानी का नाम रोशन: अफ्रीका के माउंट किलिमंजारो में लहराया 350 फीट तिरंगा, माउंट एवरेस्ट है अगला लक्ष्य

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus