कुमार इंदर, जबलपुर। सांसद खेल महोत्सव (Sansad Khel Mahotsav) के तहत आज मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में साइकिल मैराथन रैली (Cycle Marathon Rally) निकाली गई। सांसद राकेश सिंह (Rakesh Singh) की अगुवाई में निकाली गई साइकिल मैराथन में जिले के कई खिलाड़ी समेत भारी संख्या में युवा भी शामिल हुए। इस दौरान सांसद राकेश सिंह ने कहा कि साइकिल ना केवल आवागमन का साधन है, बल्कि यह शारीरिक रूप से अपने आप को फिट रखने का भी बेहतर उपाय है।
इस साइकिल मैराथन के माध्यम से सांसद राकेश सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा साइकिलिंग (Cycling) का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि हम साइकिलिंग करके न केवल पर्यावरण (Environment) को ही बचा सकते हैं बल्कि खुद को भी बना सकते हैं।
सांसद खेल महोत्सव में क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रसाद भास्कर (Prasad Bhaskar), सांसद राकेश सिंह ने भी साइकिल चलाकर युवाओं को प्रेरित किया। यह साइकिल मैराथन (Bicycle Marathon) करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए रानीताल स्टेडियम (Ranital Stadium) पहुंची।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक