कुमार इंदर,जबलपुर। आतंकी साजिश पर बनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की इन दिनों काफी चर्चा है। तो वहीं मध्यप्रदेश में भी फिल्म को लेकर घमासान जारी है। एक तरफ बीजेपी नेता फिल्म देखने जा रहे है तो दूसरी तरफ कांग्रेस मूवी का विरोध कर रही है। इस बीच जबलपुर में बीजेपी विधायक नंदनी मरावी भी फिल्म देखने थियेटर पहुंची।

प्रज्ञा सिंह पर बनेगी फिल्म! सांसद बोलीं- कई निर्देशक मुझसे मिल चुके हैं: The Kerala Story को लेकर कहा- भोपाल में भी बढ़े लव जिहाद के मामले, लड़कियों के साथ लड़कों को भी बरगलाया जा रहा

उन्होंने कहा कि ना केवल केरल में बल्कि मध्य प्रदेश में भी कई जगहों पर धर्म परिवर्तन हो रहा है। हिन्दुओं के लिए बहुत ही चैलेंजिंग बात है। हिन्दुओं को अपने धर्म, अपनी संस्कृति बचाकर रखनी होगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सजगता के कारण ही ये मुद्दा सबके सामने आया है, और उन्होंने इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा देखने की सबसे अपील भी की है। 

स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन होता है उसमें किसी को कोई तकलीफ नहीं होना चाहिए:  एस के मुद्दीन

वहीं इधर द केरला स्टोरी मूवी देखने पहुंचे पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष और राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त एस के मुद्दीन ने कहा कि, यदि स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन होता है उसमें किसी को कोई तकलीफ नहीं होना चाहिए। लेकिन किसी को डराकर, ब्रेनवाश कराकर धर्म परिवर्तन नहीं होना चाहिए। एस के मुद्दीन ने कहा कि, हम हिंदुस्तान के अंदर भले ही हिंदू हैं ,मुस्लिम है,इसाई है, लेकिन जैसे ही हम हिंदुस्तान की सरजमीं से बाहर यानि विदेश जाते हैं तो हमारी पहचान सिर्फ हिंदुस्तानी के नाम पर होती है।

The Kerala Story: कैलाश विजयवर्गीय बोले- फिल्म को चुनाव की दृष्टि से नहीं… समाज में जागृति की दृष्टि से देखें, कांग्रेस को बताया अल्पसंख्यक पार्टी  

वहीं केरल पर बनी इस पिक्चर के बारे में उन्होंने कहा कि यदि कहीं आग लगती है तभी धुआं उठता है, उन्होंने कहा कि हमारा धर्म सबसे अच्छा बताने की बात पर ही विवाद शुरू होता है। लिहाजा इससे लोगों को बचना चाहिए और सभी लोगों को अपने अपने दिल के हिसाब से रहना चाहिए।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus