कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक एक युवक के पैंट की जेब में रखा मोबाइल फोन (mobile phone) अचानक से धुंआ निकलने के बाद ब्लास्ट हो गया। इस घटना में युवक की जांघ बुरी तरह से जल गई है। लेकिन अच्छी बात ये रही कि उसकी जान बच गई। युवक का नाम मोहम्मद रेहान खान है, और वो गोहलपुर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। 

बीजेपी विधायक का ये कैसा गुंडाराज ? दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हुआ गरीब किसान परिवार, जानें क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 8 बजे के आसपास हुआ, जब युवक कटनी जाने के लिए ट्रेन पकड़ रहा था। तभी उसके पैंट की जेब से धुआं निकला और जैसे ही उसने मोबाइल को बाहर निकाला वो अचानक से ब्लास्ट हो गया। इस घटना में युवक की जांघ बुरी तरह से जल गई है। युवक का कहना है कि एमआई कंपनी का मोबाइल था जो उसने डेढ वर्ष पूर्व लिया था। अचानक हुए इस हादसे में उसकी जान भी जा सकती थी।  

वही मोबाइल विशेषज्ञ कहते हैं कि बैटरी पुरानी या खराब होने पर अगर इसकी अनदेखी की जाती है तो इस तरह की घटना घटित हो सकती है। मोबाइल वही डेढ वर्ष पूर्व खरीदने की जानकारी देने पर उनका कहना है कि इसकी वजह शॉर्ट होना भी हो सकता है।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus