कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के गड़ा इलाके में पिछले दिनों हुई जैन मंदिर की चोरी में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि चोरों ने चुराई हुई मूर्ति और दान पेटी को एक नाले में छुपा कर रख दिया था। वहींं मामले में अभी तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। आपको बता दे की चार दिन पहले चोरों ने जैन मंदिर से दीवार कूदकर अष्टधातु की दो मूर्तियां और तीन दान पेटी चुरा ली थी।

तेज रफ्तार का कहर: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो युवकों की मौत 

दरअसल चार दिन पहले नक्षत्र नगर के शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चोरों ने चोरी कर ली थी। जहां मंदिर के अध्यक्ष विजय मोदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी रोज की वो तरह रात में मंदिर में ताला लगा कर चले गए थे लेकीन जब वह सुबह लौट कर आए तब मंदिर में रखी अष्टधातु की दो मूर्तियां और दानपेटी गायब थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही थी।

MP Board Exams 2024: 10वीं बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर आज, नकल-पेपर लीक पर रहेगी सख्ती, केंद्राध्यक्ष भी नहीं कर सकेंगे ये काम

एएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया की पूर्व में धार्मिक स्थलों में चोरी करने वालो को पहचान कर पुलिस पूछताछ कर रही थी। जिसमें एक ऐसे ही मामले में संतोष केवट और मोहम्मद अकील निवासी गड़ा को गिरफ्तार किया गया था। जिनसे पूछताछ की गई। वहीं पूछताछ करने पर संतोष केवट ने पहले तो गुमराह किया। बाद में चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने संदेही संतोष केवट के घर पर दबिश दी जब वहां कुछ नहीं मिला तो आखिर उसे थाने लाया गया। फिर से सघन पूछताछ करने पर संतोष ने अपने साथी मोहम्मद अकील अजय गॉड और कल्लू के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया और चोरी के समान का बंटवारा होना बताया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H