कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित आयुध निर्माण फैक्ट्री खमरिया को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई है। आर्मी और डिफेंस की इंटेलिजेंस विंग एक्टिव है। डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ दिनभर सर्चिंग की गई। बम स्क्वायड की टीम ने भी दिनभर फैक्ट्री में डेरा डाले रखा।
जबलपुर में स्थित आयुध निर्माण फैक्ट्री खमरिया और इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। तमिलनाडु से आए धमकी भरी मेल में इटारसी और जबलपुर फैक्ट्री को ब्लास्ट करने की धमकी दी गई। जिसके बाद आर्मी और डिफेंस की इंटेलिजेंस विंग, बम और डॉग स्क्वायड की टीम सक्रिय हुई और फैक्ट्री में छानबीन की।
ये भी पढ़ें: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी: Mail से मचा हड़कंप, परिसर में पुलिस ने की तलाशी
हालांकि सर्चिंग के दौरान अभी तक कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन भारत सरकार की बेहद महत्वपूर्ण यूनिट होने के चलते से किसी भी तरह की ढील नहीं बरती गई। घटना को गंभीरता से लेकर सर्चिंग की गई। आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। कुछ महीने पहले भी इसी तरह धमकी दी गई थी, लेकिन जांच में कुछ भी नहीं पाया गया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


