कुमार इंदर, जबलपुर। तमाम विवादों और सवालों के बीच आखिरकार आज देश को पहले अग्निवीर (Agniveer) मिलने जा रहे हैं, देश भर में अग्निवीर योजना के जरिए भर्ती हुए जवानों की ट्रेनिंग आज कंप्लीट हो चुकी है। आज ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अग्निवीरों की फाइनल ड्रिल परेड (drill parade) कराई गई। इस ड्रील परेड के बाद आज ही इन जवानों की अपनी अपनी यूनिट (Unit) में पोस्टिंग कर दी जाएगी, जहां से अग्निवीर देश (Country) की और सरहदों पर तैनात होकर हमारी, आपकी और हम सब की देश की सुरक्षा में तैनात होंगे।

जम्मू एंड कश्मीर राइफल रेजीमेंट सेंटर के 840 अग्नीवीरों के पहले बैच की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनकी शानदार पासिंग आउट परेड की गई। पास आउट परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर जम्मू और कश्मीर राइफल रेजीमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर राजेश शर्मा शामिल हुए। अग्निवीरों की इस पासिंग आउट परेड में जेसीओ, ट्रेनिंग ऑफिसर, कर्मचारी के साथ ही अग्निवीरों के माता-पिता भी शामिल हुए।

Read more- सिंगरौली में 30 लाख की नाली की दीवार बारिश में गिरीः निगम के घटिया निर्माण की खुली पोल, ठेकेदार को नोटिस जारी कर लीपापोती शुरू

ट्रेनिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले अग्निवीरों को ब्रिगेडियर राजेश शर्मा ने मैडल देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर राजेश शर्मा ने सैनिकों को कहा कि, तिरंगे के प्रति अपनी शपथ को हमेशा याद रखना और रेजिमेंट और देश की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत का करना।

Read more- पति पत्नी जा रहे थे आत्महत्या करनेः पटरी पर पहुंचने के पहले लोगों ने रोका और किया पुलिस के हवाले, ये है वजह

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus