कुमार इंदर, जबलपुर। आपने अब तक यही सुना और देखा होगा कि लोगों के घरों में काली चींटी और चींटों का आना शुभ माना जाता है लेकिन जबलपुर के शाहपुर का एक परिवार ऐसा है जो काले चींटों से इस तरह परेशान हो गया कि उसने अपना खुद का घर जमींदोज कर दिया। जी हां मामला जबलपुर जिले के शाहपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खैरी का है, जहां रहने वाले बर्मन परिवार ने काले चींटों से परेशान होकर अपना ही घर ढहा दिया।
छिंदवाड़ा में एंटी करप्शन ब्यूरो की रेड: इस ट्रांसपोर्टर के ठिकाने पर दी दबिश, दस्तावेज खंगाल रही टीम
परिवार के मुखिया सुखचैन बर्मन का कहना है कि पिछले दो सालों से घर में निकलते बेतहाशा चींटों से वह इस तरह से परेशान और हलकान थे कि उन्होंने अपना घर गिरना ही महफूज समझा। परिवार की मुखिया सुखचैन बर्मन ने बताया कि घर में छोटे-छोटे बच्चे और परिवार का रहना मुश्किल हो गया था उन्होंने चींटों को रोकने लाख उपाय किए।
जब ‘राहुल’ की शादी में पहुंचे राहुल गांधी: हक्के-बक्के हुए लोग, दूल्हा-दुल्हन के साथ खिंचवाई फोटो, परिवार के खुशी का नहीं रहा ठिकाना
लेकिन उसके बाद भी घर से चींटियों का निकलना नहीं रुक रहा था। उन्होंने सारी कोशिश करने के बाद अंत में अपने ही मकान को जमींदोज कर दिया। अब सुखचैन बर्मन जो मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पेट पालता है, दूसरा पक्का मकान बनाने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक