कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के खमरिया थाना पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की एक गाड़ी पकड़ी है। जिससे शराब की तस्करी की जा रही थी। इधर नकली पुलिस बनकर आरोपी होटल रॉयल मैरिज गार्डन के मालिक को ब्लैकमेल कर पैसे मांग की मांग कर रहे थे।

423 लीटर शराब सहित वाहन जब्त

जिले के खमरिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए एक बिना नंबर प्लेट की सफारी वाहन को पकड़ा, जिससे शराब तस्करी हो रही थी। तस्करों को पकड़ने के दौरान तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भागने की कोशिश कर रहे थे। काफी दूर तक चकमा देने के बाद ड्राइवर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने दो तस्करों ने धर दबोचा और 47 पेटी में रखी 423 लीटर शराब सहित वाहन जब्त किया। पकड़े गए तस्कारों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उसने पूछताछ कर रही है। वहीं मुख्य आरोपी की तलाश में भी जारी है। शराब की इतनी बड़ी खेप किस जगह से लेकर आए और किस जगह इसे खपाना था इसका पता लगाया जा रहा है।

Jabalpur Crime: फर्नीचर शोरूम में चोरी, पौने 2 लाख उड़ा ले गए चोर, इधर रेत नाका पर रायल्टी को लेकर विवाद में चली गोली

होटल मालिक को ब्लैकमेल

इधर, मढाताल थाना अंतर्गत होटल रॉयल मैरिज गार्डन के मालिक को नकली पुलिसकर्मी बनकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। दरअसल आरोपी होटल में नकली पुलिस वाले बनकर घुसे थे और रजिस्टर की फोटो खिंच कर ब्लैकमैल कर रहे थे। जिसकी शिकायत मैरिज गार्डन के मालिक ने पुलिस से की है। आरोपी रजिस्टर में दर्ज लड़के लड़कियों की डिटेल सार्वजनिक करने की धमकी देकर मालिक से एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे। वहीं होटल में चोरी छिपे आने वाले लड़के लड़कियों को भी फोन कर ब्लैकमेल करने की कोशिश हो रही थी। होटल मालिक के शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है।

मिलावट से मुक्ति अभियान: MP में मिलावटखोरों पर कार्रवाई, 20 मामलों में 18 लाख से अधिक ठोका जुर्माना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus