जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में माफिया अभियान के तहत कुख्यात सटोरिया अलीम कसेड़ी पर बड़ी कर्रवाई हुई है. अलीम के मकान को जमींदोज कर दिया गया है. आरोपी 20 सालों से सट्टा, जुआ और अवैध हथियारों का कारोबार कर रहा था. इसी काली कमाई से ठक्कर ग्राम में अवैध रूप आलीशान मकान बनाया था. जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है. बिना परमिशन के दो मंजिला मकान बना था.

हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गुलानी ने बताया कि कुख्यात सटोरिये अलीम जिसके खिलाफ 40 से अधिक जुए, सट्टे, अवैध हथियार, हत्या के प्रयास, विस्फोटक पदार्थ, मारपीट जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध है. अलीम कसेड़ी का पूर्व में 2 बार साल 2014 और 2019 में जिला बदर भी किया जा चुका है. इसके बावजूद अलीम कसेदी की आपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं हुआ है.

न अधिकार न अनुमति, फिर भी रौब झड़ने के लिए मालवाहक वाहनों में लगाई पीली बत्ती, पुलिस…

कुख्यात बदमाश अलीम कसेड़ी अलीम कसेदी वर्ष 2002 से असामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहा है. जिस पर 18 मामले जुआ और सट्टेबाजी से संबंधित, 11 मामले गंभीर हमले और अवैध उगाही से संबंधित, 7 मामले अवैध हथियार और विस्फोटक और एक हत्या के प्रयास से संबंधित हैं. तीन अन्य अपराध दर्ज हैं.

बेटे के क्राइम में मां-बहन और प्रेमी ने दिया साथ: 4 साल की बच्ची से पड़ोसी ने की रेप की कोशिश, चिल्लाने पर दबा दिया गला, हत्या कर बोरे में फेंका शव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus