कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में एक युवक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ करना महंगा पड़ गया। PM की तारीफ करने पर युवक की पिटाई कर दी गई। उसने दो अज्ञात लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। यह पूरा मामला संजीवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नगर का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जितेश ठाकुर गंगा नगर के अयोध्यापुरम में घर देखने गया था। जितेश ने कुछ लोगों से मकान के लिए पूछताछ की। तो युवकों ने कहा कि सरकार घर-मकान बनावा नहीं रही है, फिर जितेश ने प्रधानमंत्री की तारीफ में कहा कि देश में पीएम आवास योजना के तहत लाखों लोगों को मकान बनाकर दिए जा रहे हैं।
इस बात को लेकर युवक भड़क गए और और कहासुनी हो गई। दोनों युवकों ने जितेश ठाकुर के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे वह घायल हो गया। हालांकि जितेश पिटाई करने वाले व्यक्तियों की पहचान नहीं बता पा रहा है। फिलहाल घायल जितेश को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने जितेश ठाकुर के द्वारा कोई भी शिकायत करने से इनकार कर दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H