संदीप शर्मा, विदिशा/एनके भटेले, भिण्ड। मध्यप्रदेश में जैन समाज ने सड़क पर उतरकर सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध किया है। विदिशा जिले में जहां मौन जुलूस निकाला गया, तो वहीं भिण्ड जिले में बाजार की दुकानें बंद कर जैन समाज के लोगों ने विशाल रैली निकाली है।
विदिशा में निकाला मौन जुलूस
विदिशा जिले की सिरोंज तहसील में जैन समाज ने आक्रोश रैली निकाली गई। जिसमें जैन समाज ने हाथ में काली पट्टी बांधकर महिला, बच्चे, पुरुष समेत सैकड़ों लोगों ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली। सकल दिगम्बर जैन समाज के आस्था पुंज 20 तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि, गौतम गणधर स्वामी की मोक्ष स्थली और अनेकों अनेक मुनियों की तपस्थली एवं मोक्ष स्थली तीर्थराज सम्मेद शिखर को झारखण्ड सरकार ने पर्यटन स्थल, अभ्यारण क्षेत्र घोषित किया है।
इस निर्णय को शीघ्र वापस लेने और अतिक्रमण मुक्त तीर्थ घोषित किये जाने के लिए सकल जैन समाज ने जनचेतना एवं प्रतिकार रैली के रूप में मौन जुलूस निकाला। जिसमें जैन समाज ने बताया कि अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।
भिण्ड में बाजार की दुकानें बंद
प्रदेश के भिण्ड में भी जैन समाज ने विशाल रैली निकाली। रैली के बाद सदर बाजार चौराहे पर सभा की जाएगी। इस लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
बता दें कि 24 तीर्थंकरों में से 20 तीर्थंकर ने इसी पवित्र शिखरजी पर तपस्या कर मोक्ष प्राप्त किया था और देश मे इसी वजह से जैन समाज के लिए ये क्षेत्र हमेशा से पवित्र होने के साथ-साथ सर्वोच्च आस्था का केंद्र है। जिस तरह से अयोध्या हिंदुओं की आस्था का केंद्र है, उसी तरह शिखरजी जैनियों के लिए सर्वोच्च आस्था का केंद्र है।
झारखंड सरकार के इस निर्णय से जैन समाज इसलिए आहत हुआ क्योंकि सरकार की मंशा यहां होटल आदि का निर्माण कर पर्यटन को बढ़ावा देना है, लेकिन समाज इससे आहत हुआ और देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। समाज इस क्षेत्र को पवित्र धार्मिक क्षेत्र बनाने की मांग के साथ अब सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक