नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ (Jhabua) जिले में बीजेपी संगठन (BJP organization) में बड़ा बदवाल हुआ है। नवागत जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए सर्जरी की है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष युसूफ भारती को हटाकर जुनैद खान की ताजपोशी की गई है। वहीं नौगावा मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह भाभर को हटाकर लालचंद देवल को जिम्मेदारी दी गई है।

केके मिश्रा ने जयवर्धन सिंह को बताया अगली सरकार का वित्त मंत्री, कहा- संभव है अगला बजट यही पेश करेंगे, बीजेपी का तंज- अंधा बांटे रेवड़ी चीन्ह चीन्ह के दे..

6 महीने पहले जिला पंचायत चुनाव में पार्टी से बगावत करने वाले निष्कासित सदस्य रमसू पारगी और मैग्जी अमलियार को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। मिशन 2023 को लेकर झाबुआ जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने नवीन जिला कार्यकारिणी के गठन के साथ और भी कई बदलाव के संकेत दिए हैं।

BJP सरकार की ‘लाडली बहना’ योजना के बाद कांग्रेस ने की बड़ी घोषणा: सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 1500 रु. देने का किया ऐलान, बीजेपी ने किया पलटवार

खाकी पर दाग: हेड कांस्टेबल ने डरा-धमकाकर महिला प्रोफेसर से किया रेप, पुलिस ने पत्नी को भी बनाया आरोपी

गांव में आग लगने से 18 घर जलकर खाक: मंत्री विजय शाह ने पीड़ितों से की मुलाकात, तात्कालिक मदद के रूप दिए राशन, बर्तन और कपड़े, पक्के मकान देने का किया वादा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus