निलेश भानपुरिया, झाबुआ। भले ही विज्ञान कितना भी तरक्की कर ले पर झाबुआ के लोग आज भी मौसम का मिजाज समझने के लिए पुरानी परंपराओं का सहारा लेते हैं। इसे परंपरा कहे या अंधविश्वास पर सदियों से चली आ रही भैंसे की बलि देने की परंपरा से यहां के लोग पूरे साल में होने वाली बारिश का अंदाजा लगाते हैं। हर साल झाबुआ के चुई गांव में दीपावली उत्सव के एक दिन पूर्व इस परंपरा को निभाया जाता है, जिसमें ऊंची पहाड़ी पर स्थित कुल देवता को भैंसे की बलि दी जाती है, जिसके बाद भैसे का धड़ पहाड़ी से लुढ़कते हुए जितना नीचे पहुंचता है उसी अनुपात में बारिश की संभावना भी जताई जाती है।

विकास के दावों की खुली पोल: सड़क ना होने से गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, गर्भवती को स्पाइन बोर्ड पर लिटाकर 2 KM तक पैदल चले परिजन और 108 कर्मी

झाबुआ जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर चुई गांव में हजारों की तादाद में आदिवासी समाज के लोग जमा होकर इस परंपरा को निभाते हैं। यहां वाग डूंगर की 300 फिट ऊची पहाड़ी है, जहां आदिवासी के लोक देवता वगेला कुंवर देव का स्थान है, जो हजारों लोगों की आस्था का प्रतीक है। यहां हर साल गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के हजारों श्रद्धालु इस अनोखी परंपरा को देखने के लिए पहुंचते हैं।

लापता छात्रा की संदिग्ध हालत में मिली लाश: 4 दिन पहले घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, आज खेत में मिला शव

इस परम्परा को निभाने के दौरान पुजारी कीर्तन करते हैं। देवता का आह्वान किया जाता है। इस बीच दर्शन करने, मन्नत मांगने वाले लोगों का जमावड़ा भी होता है। पूजा के बाद नवजात भैसे की बलि दी जाती है। भैसे का सिर धड़ से अलग कर दिया जाता है और धड़ को पहाड़ी के नीचे की ओर लुढ़काया जाता है और अगर कहीं बीच में यह धड़ रुक जाता है तो बारिश कम होगी और अगर रुक-रुककर धड़ लुढ़कता है तो इससे रुक-रुककर बारिश की संभावना जताई जाती है। लेकिन पेड़ की इस बाधा को पार कर इस बार धड़ पहाड़ी से तेजी से नीचे की ओर लुढ़का। लोगों का मानना है कि इस साल बारिश अच्छी होगी।

गले में रस्सी बांधकर पहुंचा पीएम आवास हितग्राही: कलेक्टर से बोला- तहसीलदार नहीं बनने दे रहे मेरा घर, 8 महीने से काम बंद

इस परंपरा का हिस्सा बनने के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। लोगों का मान्यता भी है कि हर साल भविष्यवाणी सच साबित होती है। इसे आस्था कहे या अंधविश्वास यहां हजारों लोग पहुंचते हैं। मेले जैसा माहौल रहता है। पुलिस भी मौजूद रहती है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।

दिवाली के बाद एक्टिव होगी कांग्रेस: PCC चीफ कमलनाथ करेंगे जिला प्रभारियों से वन-टू-वन चर्चा, कमजोर नेताओं की होगी संगठन से छंटनी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus