नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ में अपनी समस्याओं को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान ज्ञापन लेने नहीं पहुंचने पर एक छात्रा ने कलेक्टर को जमकर खरी-खोटी सुनाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में छात्रा कह रही है कि जब आप हमारी मांगों को नहीं सुन सकते तो हमें ही कलेक्टर बना दो, हम सबकी समस्याओं का निराकरण कर देंगे.

इसे भी पढ़ेः BREAKING: पैरामेडिकल छात्रों ने की विधानसभा का घेराव करने की कोशिश, पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार

दरअसल, झाबुआ में आवास भत्ता, छात्रवृत्ति नहीं मिलने और अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई की अगुवाई में कॉलेज की छात्र-छात्राएं प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन जब कलेक्टर छात्रों से मिलने और उनकी समस्याओं को सुनने नहीं पहुंचे, तो बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाली निर्मला चौहान नाम की छात्रा का गुस्सा फूट पड़ा. उसने कहा कि कलेक्टर ‘साहब’ यदि आप हमारी मांगें नहीं पूरी कर सकते, तो हमें ही कलेक्टर बना दीजिए. हम सबकी मांगों को पूरा कर देंगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ेः एफआईआर से नाम कटवाने पानी टंकी पर चढ़ा शख्स, घंटों ड्रामा के बाद उतरा

बता दें कि आदिवासी बाहुल्य जिला झाबुआ में अभी तक कमजोर वर्ग के स्टूडेंट्स को सरकार की तरफ से मिलने वाली छात्रवृत्ति और अन्य सहायता राशि नहीं मिली है. जिसे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं मांगों को लेकर स्टूडेंट्स प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन उनकी समस्याओं को सुनने कलेक्टर नहीं पहुंचे, जिससे वो नाराज हो गए.

इसे भी पढ़ेः मुबारक हो बेटी हुई है: बेटी के जन्म पर ऐसा जश्न आजतक नहीं देखा होगा, ये उन लोगों के लिए सीख जो बेटियों से करते हैं नफरत और उन्हें समझते हैं ‘बोझ’, देखिए सेलिब्रेशन का वीडियो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus