राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में कांग्रेस अब शिवराज सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गई. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार के खिलाफ आज शुक्रवार को आरोप पत्र जारी किया है. कांग्रेस ने मिस कॉल नंबर भी जारी किया है. कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की पहचान भ्रष्टाचार और अत्याचार की हो गई है. सरकार ने सबको ठगा है. बुजुर्ग, किसान, व्यापारी, सरकारी कर्मचारी को ठगा है. उनकी नियत और नीति ठगने वाली है. मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या भ्रष्टाचार का गवाह है.
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर कहा कि इस कारण प्रदेश में कोई इन्वेस्टमेंट नहीं आ रहा है. बेरोजगारी समस्या है. आर्थिक स्थिति समस्या है. मध्य प्रदेश में पैसे दो काम लो चल रहा है. उन्होंने कहा कि ग्वालियर में जारी आरोप पत्र नए सिरे से डिफाइन किया गया है. हम 18 साल की भ्रष्ट शिवराज सरकार के खिलाफ ये आरोप पत्र लेकर आए हैं और इसमें शामिल एक एक आरोप तथ्यों पर आधारित है. एक एक तथ्य प्रमाण के बाद ही इसे दस्तावेज में शामिल किया गया है.
MP की सियासतः कांग्रेस प्रभारी के सामने विधायक के खिलाफ लगे नारे, कार्यकर्ताओं ने निकाली अपनी भड़ास
आरोपों पर सरकार ने छानबीन क्यों नहीं किया ?
बीजेपी के बल्लभ भवन दलाली का अड्डा बनाने के आरोप पर कमलनाथ ने कहा कि बल्लभ भवन और सीएम हाउस में कैमरे लगे हैं. मेरे 45 साल के जीवन में कोई आरोप नहीं लगा. यदि ऐसा था जो छानबीन करते. विधानसभा में मेरी तारीफ होती थी. जब मैं केंद्र में मंत्री था.
हमें नहीं पता था हमारी सरकार चली जाएगी
सरकार में रहते हुए बीजेपी सरकार के कार्यकाल पर कार्रवाई नहीं करने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि मुझे घोटालों की जानकारी लगी थी, लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि मेरी सरकार चली जाएगी. सरकार रहती तो आगे कार्रवाई होती. अगले 4 महीने में और भी घोटाले सामने आएंगे. मैंने देश में मध्यप्रदेश की अच्छी इमेज बनाने के लिए काम किया है.
कमलनाथ 2018 नहीं 2023 का मॉडल है
सरकार में आने पर घोटालों की जांच और कार्रवाई के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि अब कमलनाथ 2018 का मॉडल नहीं है. अब 2023 का मॉडल है. कांग्रेस ने शिवराज सरकार के घोटालों से भरे पोस्टर बैनर भी जारी किया है. जिसमें लिखा है कि शिवराज के घोटाले, कांग्रेस ने खोल डाले. भाजपा सरकार के घोटालों का पर्दाफाश.
गूगल पर घोटाला लिखते ही शिवराज की आ जाएगी तस्वीर- कमलनाथ
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार भ्रष्टाचार की सिरमौर है. आज कांग्रेस पार्टी ने उनके घोटालों की पूरी घोटाला शीट जनता के सामने पेश की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिस रफ्तार से घोटाले कर रहे हैं, वैसे में वह दिन दूर नहीं जब गूगल पर घोटाला शब्द टाइप किया जाएगा और शिवराज जी की तस्वीर सामने आ जाएगी. अगर शिवराज सरकार ने इतने घोटाले नहीं किए होते तो आज मध्यप्रदेश का नागरिक देश का सबसे समृद्ध और संपन्न नागरिक होता है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक