यश खरे, कटनी। धरना प्रदर्शन करने पर मध्यप्रदेश के कटनी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है. खास बात यह है कि यह FIR बलवा करने के आरोप में दर्ज की गई है. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है.
दरअसल, कटनी में कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से गुहार लगाई थी कि उन्हें कॉलेज में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें उन्हें स्कॉलरशिप से लेकर ऑनलाइन की प्रक्रिया में ठगी का शिकार होना पड़ रहा है. इसी बात को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कॉलेज के प्रचार्य से मिलने पहुंचे थे, लेकिन प्रचार ने मिलने से इनकार कर दिया. जिसके बाद छात्र सड़क पर बैठकर हंगामा करने लगे. मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें वहां से हटाया. बाद में पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयोजक समेत पांच कार्यकर्ताओं पर बलवा का केस दर्ज किया है.
इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयोजक सिप्तेन रजा का कहना है कि वो छात्राओं के हित में प्राचार्य से मिलने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जिसका हम विरोध करते हैं और वह आने वाले समय में भी छात्र-हित में हमेशा मांग उठाते रहेंगे. चाहे पुलिस किसी भी तरह से उनकी मांगों का दमन करना चाहे पर हम पीछे हटने को तैयार नहीं है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक