यश खरे, कटनी। जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र में बॉक्साइट क्रेशर प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है. खदान में काम करते समय  मिट्टी धंसकने से एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि 2 मजदूरों को चोटें आईं हैं. इस हादसे के बाद परिजनों में नाराजगी है. परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.  

मध्यप्रदेश में कमलनाथ का फैसला बदला: अब पंचायतों का नए सिरे से होगा परिसीमन, शिवराज सरकार ने जारी किया अध्यादेश 

कटनी के माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भनपुरा खेरहाई में बॉक्साइट केसर प्लांट है. यहीं भनपुरा निवासी मजदूर रमेश चौधरी अपने दो अन्य साथियों के साथ खदान में मिट्टी खुदाई का काम कर रहा था. उसी दौरान अचानक मिट्टी धसकने से तीनों दब गए. आसपास काम कर रहे अन्य मजदूरों ने दौड़कर दो लोगों को तो बचा लिया, लेकिन रमेश गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में लगाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना में प्लांट प्रबंधक की लापरवाही सामने आई है.

मध्य प्रदेश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार: आज मिले 77 नए केस, इंदौर में 43 कोविड मरीज, भोपाल के कोलार में 50% एक्टिव केस 

वहीं मजदूर के परिजनों ने प्रशासन से जिम्मेदारों से कार्रवाई करने और मुआवजा दिलाने की मांग की है. बॉक्साइट क्रेशर प्लांट भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा का बताया जा रहा है. फिलहाल, युवक का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus