अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर दाे गांव के लोगों में विवाद हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों पक्षों ने मामले की शिकायत पुलिस चौकी और एसडीएम से की है. यह मामला ढीमरखेड़ा तहसील की है.
जानकारी के अनुसार, ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम बरहटा की गोठान भूमि में दशरमन गांव के लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उस जमीन पर पहले वृक्षारोपण करवाया गया था. फिर से वृक्षारोपण करवाने की तैयारी करवाई जा रही थी. कब्जे को लेकर लोगों में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई.
इस दौरान अतिक्रमणकारी महिला कुल्हाड़ी लेकर गाली गलौज करते हुए विवाद करने लगी. उसका आरोप था कि बिना सूचना के मकान जमींदोज कर दिया गया और आग लगा दिया गया. दूसरे पक्ष का कहना था कि गोठान भूमि में दूसरे गांव के लोग कैसे कब्ज़ा कर सकते हैं. फिलहाल, दोनों पक्षों ने सिलौंडी पुलिस चौकी और एसडीएम से इसकी शिाकयत की है और जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
MP Crime: गांजा तस्करी में जब्त कार का किराया नामा निकला फर्जी, वाहन मालिक सहित गवाहों पर FIR दर्ज
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक