![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) जिले में जनपद अध्यक्ष ने धर्मांतरण (Religious Conversion) को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
जिले के उमरिया पान थाना क्षेत्र के ग्राम पचपेढ़ी धर्मांतरण होने की जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने की है। उन्होंने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि जनपद अध्यक्ष ने पचपेढ़ी निवासी रमेश चौधरी के खिलाफ धर्मांतरण को लेकर शिकायत की गई है। शिकायत की जांच करवाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। युवक के खिलाफ पहले भी मौखिक शिकायते मिली थी।
बता दें कि उमरिया पान ग्राम पंचायत भवन में रविवार को पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान धर्मांतरण मामले की शिकायत ग्रामीणों ने की थी। जिस पर पुलिस ने बताया था कि मामले की जानकारी है शिकायत प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्राम कोसमघाट में धर्मांतरण को लेकर पुलिस की जांच दो महीने के बाद पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में एक और मामला संज्ञान में आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-04-at-5.58.52-PM-768x1024.jpeg)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक