अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में अतिथि शिक्षकों को पिछले 6 महीनों से मानदेय नहीं मिला है. जिसके कारण वे काफी परेशान हैं. शिकायत के बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में अतिथि शिक्षिकाें ने परीक्षाओं से पहले आंदोलन की चेतावनी दी है.

यह मामला जिले के ढीमरखेड़ा तहसील का है. ढीमरखेड़ा जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले सरकारी विद्यालयों में सेवाएं देने वाले 500 अतिथि शिक्षकों को छह महीने से मानदेय भुगतान नहीं हुआ है. पिछले दिनों ने अतिथि शिक्षकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या निराकरण की मांग की थी. लेकिन इस पर शासन-प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

स्व सहायता समूह और रसोइया को नहीं मिला मानदेय; अतिथि शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का भी नहीं हुआ भुगतान

अतिथि शिक्षकों ने परीक्षा के पहले आंदोलन की चेतावनी ने दी है. ऐसे में शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया है. इस संबंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एसएस मरावी का कहना है कि आंदोलन होने पर परीक्षा प्रभावित होगी. विभाग द्वारा भुगतान को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है.

पहले पत्नी का गला रेता फिर पति ने खुद उठाया खौफनाक कदम: LIVE वीडियो आया सामने, वारदात की वजह हैरान करने वाली

गौरतलब है कि ढीमरखेड़ा ब्लॉक अतंर्गत आने वाले स्व सहायता समूहों और रसोइया को 4 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इसी तरह 294 आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता और सहायिका को भी 3 महीने से मानदेय नहीं मिला है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H