अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा, (कटनी)। मध्य प्रदेश में चोरों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस के कार्रवाई के बाद भी चोर वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला कटनी जिले के ढीमरखेड़ा ब्लॉक से सामने आया है। जहां चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया है। दीवार में सेंधमारी कर चोर सोने-चांदी के जेवरात और कैश चुरा ले गए। फरियादी के शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दरअसल, यह मामला उपरियापान थाना क्षेत्र के उमरियापान गांव का है। बताया जा रहा है कि राममिलन साहू परिवार के साथ बेटी के घर बरगी गए हुए थे। आज सुबह उनके भतीजे ने फोन कर बताया कि पीछे की दीवार में सुराख है। जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो गृहस्थी का सारा सामान फैला पड़ा था और सोने चांदी के गहनों सहित 49 हजार रुपए गायब थे।

BREAKING: छत गिरने से मलबे में दबा मासूम, मौके पर पहुंची पुलिस, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पीड़ित ने तुरंत की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। इस मामले में थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आराेपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

राजमाता के अंतिम दर्शन करने उमड़े लोग, वसुंधरा राजे समेत परिवार के लोग मौजूद

बता दें कि पिछले दिनों ने पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया था। पकड़े गए चार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पानी मोटर, कैश, चांदी के बर्तन, बाइक सहित 4 लाख रुपए का सामान जब्त किया था। गौरतलब है कि प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। क्षेत्र में हुई चोरी के बाद अब पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H