यश खरे,कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक प्रधान आरक्षक ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. हेड कांस्टेबल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस आत्मघाती कदम के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. अब इस मामले को दबाने का प्रयास चल रहा है. हालांकि कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.
दरअसल कटनी जिले के प्रधान आरक्षक अरविंद मरावी ने पहले एक लेटर लिखा था. जिसमें एडिशनल एसपी और आरआई के ऊपर गंभीर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्मदाह करने की चेतावनी दी. इसके बाद जैसे ही लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
प्रधान आरक्षक अरविंद मरावी ने बताया गया कि उसे रक्षित केंद्र से एडिशनल एसपी के बंगले में अटैच कर दिया गया है, जहां वह जाना नहीं चाहता था. उसे एडिशनल एसपी और आरआई प्रताड़ित कर रहे थे. जिस कारण वह आत्मदाह करना चाहता है. जिससे अरविंद मरावी को पुलिसकर्मी, अधिकारी और कर्मचारियों ने ढूंढना शुरू कर दिया.
अब प्रधान आरक्षक अरविंद मरावी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. उसे देर रात परिजनों ने निजी अस्पताल पर भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस की सुरक्षा में उसका इलाज चल रहा है. जानकारी प्राप्त हुई है कि अरविंद मरावी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है. इसमें एक बड़ा मामला प्रशासनिक प्रताड़ना का सामने आया है. जिसके चलते एक पुलिसकर्मी को ही इतना बड़ा आत्मघाती कदम उठाना पड़ गया. अभी उसका निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है.
फिलहाल इस पूरे मामले पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मीडिया से बात करने को तैयार नहीं है, क्योंकि जब आरोप एडिशनल एसपी के ऊपर लग गया हो तो सभी अधिकारी मामले को दबाने की कोशिश कर रहे है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक