यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में काम में लापरवाही बरतना पांच पटवारियों को भारी पड़ गया। प्रशासन ने सभी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर के निर्देश पर ढीमरखेड़ा SDM ने पांच पटवारी को नोटिस जारी किया है। 

ऐसे गद्दारों की आवश्यकता नहीं: उप नेता प्रतिपक्ष बोले- जिसको राजनीति हत्या करनी हो वो जाए, कांग्रेस छोड़कर जाने वालों की स्थिति सबके सामने

दरअसल राजस्व महाअभियान के तहत नक्शा पास समेत ई KYC किया जाना था लेकिन सभी काम लंबित किए जा रहे थे। लगातार निर्देश देने के बाद भी काम में लापरवाही बरती जा रही थी। काम में रूचि न दिखाने पर कटनी कलेक्टर अभी प्रसाद के निर्देश पर त्रुटियों को ठीक नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है। 

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान: कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों पर कहा- ED, IT, CBI का दबाव…

आदेश में यह भी बताया गया कि कुल 14171 के लगभग नक्शा तरमीम और ई केवाईसी प्रकरण के लंबित होने पर अनुविभागीय अधिकारी SDM ढीमरखेड़ा ने सभी पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही तीन दिवस में कार्य प्रगति लाने एवं एक वेतन वृद्धि रोकने का आदेश जारी किया गया है।