शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जिसको राजनैतिक हत्या करना है वो जाए, ऐसे गद्दारों की कांग्रेस को आवश्यकता नहीं है। वहीं कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने के कयासों पर हेमंत ने कहा कि इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा।

दरअसल, पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ शनिवार को अचानक दिल्ली पहुंचे। जिसके बाद दोनों नेताओं के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई। इस पर कांग्रेस नेताओं के बयान आने शुरू हो गए। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि कमलनाथ के भाजपा में जाने के कयासों पर कुछ नहीं कहूंगा। रूटीन की तरह आज भी काम कर रहे हैं।

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान: कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों पर कहा- ED, IT, CBI का दबाव…

कांग्रेस छोड़कर जाने वालों की स्थिति देख ही रहे हो

वहीं पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को लेकर कहा कि जिसको अपमान और राजनैतिक हत्या करनी हो वो जाए। कांग्रेस पार्टी को ऐसे गद्दारों की जरूरत नहीं है। हेमंत ने कहा कि 2020 में जो कांग्रेस नेता छोड़कर गए हैं, उनकी क्या राजनीतिक स्थिति है, यह सबके सामने है।

MP की सियासतः कमलनाथ के साथ छिंदवाड़ा के बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में होंगे शामिल, 5 विधायक, पूर्व मंत्री, जिला अध्यक्ष, महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष कतार में

कांग्रेस अलर्ट

मध्यप्रदेश कांग्रेस में टूट की खबरों के बीच पार्टी अलर्ट है। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से मिलने पहुंचे। जीतू पटवारी से मिलने विधायक रामसिया भारती भी पहुंचीं हुई है। सभी नेता मिलकर विधायकों को फोन लगा रहे हैं। बातचीत कर और भविष्य को लेकर नेता विधायकों को आश्वस्त कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H