यश खरे, कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के एक गांव में भयानक ही दर्दनाक मंजर सामने आया है, जहां पति ने धारदार कुल्हाड़ी से दो साल की मासूम बच्ची और पत्नी पर वार कर लहूलुहान कर दिया। खून से लथपथ बच्ची और पत्नी को देखने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मां-बेटी को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पत्नी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मासूम बच्ची की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी पति को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और पीएम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

शिवराज कैबिनेट के फैसलेः अब पंचायतों पर नहीं लगेगा कोई टैक्स, लाडली लक्ष्मी बहना योजना पर लगी मुहर, मंदिरों की कृषि भूमि की आय का उपयोग पुजारी करेंगे

पुलिस के मुताबिक आरोपी पति दीप कोल विदिशा का रहने वाला था। वह अपने ससुराल बंद्री गांव आया था। वारदात की रात पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद के बाद पत्नी और दो साल की मासूम बच्ची पूनम कोल के ऊपर कुहाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। वारदात के बाद पत्नी की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं दो साल की बच्ची का उपचार जारी है। घटना बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम बंद्री की है।

RPF की तत्परता से बची युवक की जान

इधर एक अन्य घटना में रेलवे पुलिस की तत्परता से युवक की जान बच गई। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर चक्कर आने से युवक ट्रेन के सामने पटरी पर जा गिरा। रेलवे पुलिस की तत्परता से युवक को बचा लिया गया। घटना कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 की है। हादसा सीसीटीवी में कैद हो गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus