यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसी कड़ी में कटनी जिले से वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार एक महिला ने अपने टीआई भाई का रौब दिखाने का प्रयास किया, लेकिन महिला की रौबदारी नहीं चली और कार्रवाई हो गई।

दरअसल, यह पूरा मामला जिले के बिजयराघवगढ़ का है, जहां पर बिजरावगढ़ थाने की टीम सीआईएसएफ के जवानों के साथ पूरी मुस्तरी के साथ वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक कार ब्लैक फिल्म लगी पहुंची। सीआईएसएफ के जवान और पुलिस टीम जैसे ही पूछताछ की तो कार पर बैठी महिला ने कहा कि इस क्षेत्र का मेरा भाई टीआई है। यह कहते ही उसने अपने भाई को कॉल कर दिया, लेकिन यह रौब दिखाना उसे ही उल्टा पड़ गया।

पति लड़ रहे विधायक का चुनाव, दिनभर प्रचार में रहे व्यस्त: करवा चौथ पर घर जाने का नहीं मिला समय तो पत्नी पहुंच गई पार्टी कार्यालय, और फिर…

पुलिस ने महिला की कार में लगी ब्लैक फिल्म को निकाला और चालानी कार्रवाई की। वहीं, क्षेत्र के टीआई अनूप सिंह ने कहा गया कि हम सबके लिए नियम बराबर है। मेरी बहन है तो क्या हुआ, अगर नियम के तहत चलेगी तो कोई परेशानी नहीं होगी। नियम के विपरीत थी, इसलिए चालानी कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा है कि पुलिस कार से काली फिल्म अलग कर जुर्माने की कार्रवाई करे। कहीं ना कहीं पुलिस का यह चेहरा देखकर सभी को सचेत हो जाना चाहिए की पूरी चुनावी प्रक्रिया कड़ाई से चलेगी सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

MP के इस मंदिर में 18 सालों से मनाया जा रहा सामूहिक करवा चौथ: इस वर्ष 500 से अधिक जोड़े हुए शामिल, परंपरागत वेशभूषा में आने वालों को किया पुरस्कृत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus